मुजफ़्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पर गांव बढ़ेडी कट के सामने कावड़ खंडित होने पर कावडिय़ों द्वारा कार चालक के साथ मारपीट करते हुए उसकी कार तोड डाली और वहां पर एक ढाबे में भी तोडफ़ोड़ की। इस घटना की जानकारी मिलते ही छपार थानाध्यक्ष रोजन्त त्यागी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कावडिय़ों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया, लेकिन उत्तेजित कांवडिय़ों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की कर दी।
गुस्साये कांवडिय़ों ने हाइवे पर जाम भी लगा दिया और हंगामा खड़ा कर दिया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद एसओ ने कांवडिय़ों को समझा-बुझाकर कर शांत किया और फिर जाम खुलवाया।
एक अन्य घटना में छपार क्षेत्र के परेई चौराहे पर कांवडिय़ां ने होटल पर खाने में प्याज डालने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। गुस्साए कांवडिय़ों ने होटल में तोडफ़ोड़ कर दी। होटल का कारीगर फरार हो गया। पुलिस ने मामला संभाला। पुलिस ने कांवडिय़ों को समझा बुझाकर रवाना किया।
छपार में गांव परेई के चौराहे पर गांव निवासी प्रमोद कुमार का होटल है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए एक दर्जन कांवडिय़ां होटल पर पहुंचे और खाना खाने लगे। आरोप है कि होटल कर्मचारी ने कांवडिय़ों के मना करने के बावजूद भी खाने में प्याज डाल दी। खाना देखकर कांवडिय़ा नाराज हो गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान होटल की कुर्सी, फर्नीचर व फ्रीज आदि सामान तोड़ दिया गया।
कांवडिय़ों का गुस्सा बढऩे पर खाना बनाने वाला कारीगर ढाबे के पीछे वाले रास्ते से फरार हो गया। मौके पर भीड़ भी एकत्र हो गई। छपार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला और कांवडिय़ों को शांत कराया। समझा बुझाकर उन्हें उनकी मंजिल के लिए रवाना करा दिया गया।
सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि कांवडिय़ों ने हंगामा किया था। उन्हें समझा बुझाकर भेज दिया गया। उधर, ढाबा मालिक प्रमोद कुमार का कहना है कि भ्रम की स्थिति हुई थी। कांवडिय़ों को समझा बुझाकर शांत किया गया।