मोरना। भोकरहेड़ी-लकसर मार्ग पर अचानक बाईक फिसलने से बिहारगढ़ निवासी दो युवक घायल हो गये। घायलों को भोपा सीएचसी पर लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया। युवक की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया है।
मुज़फ्फरनगर में कॉस्मेटिक व्यापारी के घर पर बदमाशों ने धावा बोला, 3 घंटे में हो गई 2 लूट
भोपा थाना क्षेत्र के गांव बिहारगढ़ निवासी 18 वर्षीय सौरभ पुत्र राजेंद्र चौहान अपने पडोसी शोकेंद्र पुत्र सूरज कश्यप के साथ बाईक द्वारा गांव के अभिषेक चौहान की बारात मे उत्तराखण्ड के रायगढ़ी जा रहा था। जैसे ही वह भोकरहेड़ी-लकसर मार्ग पर मजलिसपुर तोफिर गांव स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे तभी उनकी बाइक किसी कारण फिसल गयी।
मुज़फ्फरनगर दंगे में बीजेपी नेता के पिता की हत्या में आया फैसला, सभी 16 आरोपी दोषमुक्त
सड़क पर गिरने से सौरभ व शोकेंद्र घायल हो गये घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते सौरभ को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जहां चिकित्सक ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता राजेंद्र चौहान ने घटना को इत्तीफाकन बताते हुए पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया। सौरभ की मौत से गांव मे शोक की लहर दौड़ गयी। वहीं पिता राजेंद्र माता प्रवेश भाई सोनित, विनीत व बहन का रोरोकर बुरा हाल है।