मोरना। कृषि भूमि की पैमाईश करने के नाम पर लेखपाल को रिश्वत देने का आरोप ग्रामीण ने लगाया है। महीनो बीत जाने के बाद भी काम न होने पर किसान ने रिश्वत लौटाने की मांग लेखपाल से की है। किसान द्वारा लेखपाल से रिश्वत वापस मांगने का ऑडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की बदली जेल, कड़ी सुरक्षा में मुजफ्फरनगर से चित्रकूट जेल में किए शिफ्ट
थाना ककरौली क्षेत्र के गांव टंढ़ेड़ा निवासी गुलशेर ने बताया कि कृषि भूमि के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है, जिसकी जांच हलका लेखपाल द्वारा की जा रही है। गुलशेर का आरोप है कि लेखपाल ने भूमि की पैमाईश के कार्य के लिए करीब दो महीने पहले उससे चालीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत के पैसे एक व्यक्ति के माध्यम से लेखपाल को दे दिये गये थे। बार बार कहने के बाद भी लेखपाल द्वारा भूमि पैमाईश में टाल-मटोल की जा रही है।
पैमाईश न होने और लेखपाल का स्थानांतरण हो जाने की आशंका को लेकर गुलशेर ने रिश्वत की रकम को वापस मांगा, आरोप है कि लेखपाल रकम लौटाने में बहाने बना रहा है। गुलशेर व लेखपाल के बीच हुई बात का ऑडियो इंटर नेट पर वायरल हो गया। जिसके बाद गांव मे हड़कंप मच गया,अन्य ग्रामीण भी इकट्ठा हो गये और लेखपाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
मुजफ्फरनगर में अपहरण कर किया होटल में लडकी से किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो क्लिप भी बनाई
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से गुलशेर द्वारा दी गयी रिश्वत को लौटाने व भृष्ट लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में अमीर आलम, अली नवाज, अब्दुल सलाम, कमरुज्मा, नूर हसन, धनेश चौधरी, चौधरी अग्रसेन, आदेश चौधरी, सुशील वर्मा, भारतवीर चौधरी आदि रहे ।