मुज़फ्फरनगर। बिजनेस प्लान 2024-25 के अंतर्गत 33/11 केवी मंडी समिति बिजली घर से जुड़ी 11 केवी स्टेट बैंक कॉलोनी व नई मंडी फीडर लाइन के विभक्तिकरण कार्य के कारण नई मंडी की 11 केवी फीडर बंद रहेगी। इस कार्य के चलते संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।
पाकिस्तानी राजनयिक का दावा, सिंधु जल संधि को निलंबित करने की घोषणा फर्जी, भारत पर ढांचा ही नहीं
विद्युत विभाग के अनुसार 25 अप्रैल और 26 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिन क्षेत्रों में बिजली कटौती का प्रभाव रहेगा, उनमें भारतीय कॉलोनी, लक्ष्मण विहार, जैन मिलन विहार, कंबल वाला बाग आदि शामिल हैं।
मोबाइल प्रकरण में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के परिवार को नोटिस, आवास के बाहर किया चस्पा
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे निर्धारित समय के दौरान आवश्यक तैयारियां कर लें। कार्य समय में परिवर्तन की स्थिति में अलग से सूचना दी जाएगी।