मेरठ। सेंट्रल मार्केट में 661/6 के ध्वस्तीकरण को लेकर व्यापारियों में खींचतान तेज हो गई है। इसी मार्केट में व्यापारियों ने अलग-अलग गुट बना रखे हैं। जागृति विहार तक के व्यापारियों के नाम से भी संगठन बनाकर सियासत हो रही है।
खतौली में नाबालिग के साथ यौन शोषण, जबरन विवाह और नवजात की बिक्री का दिल दहला देने वाला मामला
बृहस्पतिवार को सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों का पारा तब चढ़ गया जब व्यापारी पंकज बजाज ने 661/6 की तर्ज पर पूरे बाजार को अवैध करार देते हुए सभी के लिए एक कानून की हिमायत कर दी। इतना ही नहीं यह भी कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है फिर केवल 661/6 पर ही इसे लागू क्यों किया जा रहा है। इससे व्यापारियों के गुटों में सियासत शुरू हो गई है।
मुज़फ्फरनगर में किसान से वसूली करने गई टीम तो कर दी हाथापाई, ऋण जमा करने से मामला हुआ शांत
व्यापारी की इस टिप्पणी के बाद पूरे बाजार में व्यापारी धड़ों में बंट गए और आपसी घमासान शुरू हो गया। बाजार के व्हाट्सएप ग्रुप में बहसबाजी, व्यंग्य से होते हुए नोकझोंक और आरोप-प्रत्यारोप पर आ टिकी। ग्रुप में बहसबाजी के बाद जब मामला बढ़ा तो व्यापारियों ने अपनी पहुंच और रसूख दिखाते हुए आला नेताओं के साथ फोटो तक साझा कर दिए। कुछ व्यापारियों ने जनप्रतिनिधियों को भी मेसेज फॉरवर्ड कर शिकायत की। व्यापारियों ने बताया कि टिप्पणी करने वाले पंकज बजाज की 661/6 में दुकान है।