नोएडा । थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित शारदा विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन एक भवन की सटरिंग शनिवार को गिर गई। घटना में सटरिंग के नीचे आधा दर्जन मजदूर दब गए। इस घटना में गंभीर रूप से घायल 2 मजदूरों की मौत हो गई है एक मजदूर की मौत शनिवार को हुई थी जबकि एक की आज हुई है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित शारदा विश्वविद्यालय में एक भवन का निर्माण चल रहा है। शनिवार सुबह को उक्त निर्माणाधीन भवन की सेटरिंग अचानक गिर गई। इस घटना में वहां पर काम कर रहे 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें वहां से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार को जब्बार नामक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि शमशाद नामक श्रमिक की आज उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।