मेरठ। मां और भाई ने युवक युवराज को बुरी तरह डांटा और पढ़ाई में मन लगाने के लिए कहा। जो कि युवक युवराज को बहुत बुरी लगी। युवक ने घर के अंदर अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर दोनों कमरे की ओर भागे तो लहूलुहान शव पड़ा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बलिया में अराजक तत्वों ने तोड़ी हनुमान जी की गदा, मौके पर पुलिस बल तैनात
गढ़ रोड स्थित एपेक्स कालोनी के मकान नंबर 94 निवासी युवराज ने रात देशी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार चंचल राणा पत्नी हरिओम राणा अपने दोनों बेटे तरुण राणा और युवराज राणा के साथ भावनपुर थानाक्षेत्र में एपेक्स कालोनी में रहती हैं। चंचल ने बताया कि कुछ दिन से युवराज गलत संगत के युवकों के साथ बैठता था।
मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी
जिस कारण उसने बुलेट बाइक भी बेच दी थी। रात को गलत संगत में बैठने को लेकर युवराज की मां चंचल राणा और उसके भाई तरुण ने सख्ती दिखाते हुए डांट दिया था। नाराज होकर युवराज ने अपने कमरे मे जाकर देशी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर दी। वही पुलिस ने मौके से आत्महत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है।