मेरठ। मेरठ में हिंदू नववर्ष प्रतिपदा के मौके पर आरएसएस ने पथ संचलन निकाला। मेरठ शहर, सरधना, मवाना और शास्त्रीनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में शिवाजी, रविदास व केशव के संयुक्त रूप से हिंदू नववर्ष प्रतिपदा कार्यक्रम आयोजित किया गया। नववर्ष प्रतिपदा कार्यक्रम देवी मंदिर हाॅल में आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता प्रांत धर्म जागरण प्रमुख धर्मेंद्र ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा या चैत्र मास के शुक्ल पक्ष का दिन ही प्रथम दिन नव वर्ष का माना जाता है। भारतीय कॉल गणना में इसे ही वर्ष प्रतिपदा कहते हैं, यह वर्ष का प्रथम दिन है।
जयंत चौधरी ने कपिल देव अग्रवाल के साथ की बैठक, काैशल विकास तथा शिक्षा की स्थिति पर की चर्चा
डॉ. मूलचंद गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार का जन्म भी इसी तिथि को हुआ था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी समस्याओं के लिए एक विशेष दिन होता है। संचालन जिला सहसंपर्क प्रमुख श्यामसुंदर शर्मा ने किया। इस दौरान प्रदीप कुमार, शुभम, शनि विश्वकर्मा, अनुज त्यागी, संजय सिंह, मानिकचंद जैन, बृजेश, विक्की पर्चा, रवि कुमार, मनमोहन त्यागी रहे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रोहटा खंड की इकाई द्वारा डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार के जन्मदिन व चैत्र शुक्ल नव वर्ष प्रतिपदा के शुभ अवसर पर पथ संचलन किया गया। पथ संचलन में ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। अध्यक्षता वीरपाल प्रधान ने की। इस दौरान इकबाल, संजय, डॉ. आशुतोष, विजेंद्र प्रमुख, अनुज, विनय, बबलू, यशवीर शास्त्री आदि मौजूद रहे।