नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के न्यायाधीश अवनीश सक्सेना की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भी आयोजन न्यायालय परिसर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। उन्होंने दोनों कार्यक्रमों का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया।
सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश फरार
राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देते हुए अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऋचा उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर अवनीश सक्सेना की अध्यक्षता में मुख्यालय व तहसील स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमें जनपद न्यायालय में कार्यरत न्यायिक अधिकारी द्वारा कुल 182589 वाद तथा प्री-लिटिगेशन स्तर पर राजस्व न्यायालय द्वारा 79445 मामले तथा बैंक द्वारा 353 मामलें, एनपीसीएल के 80 मामलें, यूपीपीसीएल के 2730 मामलें, श्रम न्यायालय के 292 मामलें व धनराशि 36344948 रही। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा 7536 मामलों का निस्तारण किया गया। बीएसएनएल द्वारा 142 तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ऑनलाईन प्रार्थनापत्र व कमर्शिल मीडिएशन व मीडिएटर द्वारा 1240 मामले निस्तारित किए गए।
मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में विद्युत विभाग के कर्मचारी की दर्दनाक मौत
उन्होंने बताया कि यातायात विभाग द्वारा 300200 तथा परिवहन विभाग द्वारा 23125 मामलों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार प्री-लिटिगेशन के 417591 मामलें निस्तारित हुए। राष्ट्रीय लोक अदालत के अन्तर्गत नोएडा प्राधिकरण द्वारा 2448 मामलें प्री-लिटीगेशन स्तर पर निस्तारित हुए। पुलिस विभाग द्वारा 7536 मामलों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के अन्तर्गत जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व तहसीलदार आदि समस्त विभागों से प्राप्त विवरण के अनुसार राजस्व के 79445 वाद निस्तारित हुए। उन्होंने बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 600180 वाद निस्तारित हुऐ। जिसमें समझौता धनराशि 193688488 रही।
बागपत में मां ने कर दी बेटी की हत्या, प्रेम प्रसंग की वजह से थी नाराज
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भी आयोजन जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत चिन्हित 5 महिलाओं को कन्या जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बेबी किट का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त जिला दिव्यांग विभाग द्वारा चिन्हित 2 व्यक्ति व 1 बालिका को व्हील चेयर वितरण की गई। वहीं यातायात विभाग के सहयोग से व एनजीओ के सदस्यों द्वारा महिला सशक्तिकरण पर नुक्क्ड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।