शामली। शामली महोत्सव के द्वितीय दिन 08 मार्च को देर रात तक एक भव्य मुशायरा का आयोजन हुआ, जिसमें देशभर के मशहूर शायरों ने शिरकत की।
सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश फरार
मशहूर शायरों की शानदार प्रस्तुति
इस अवसर पर डॉ. नवाज़ देवबंदी, जहाज़ देवबंदी, कौसर जैदी कैरानवी, खुर्शीद हैदर, मीनाक्षी दिनेश (नोएडा), योगेंद्र सुंदरियाल, सलौनी राना, गुलजार जिगर, वसीम झिझानवी, डॉ. अल्का मिश्रा, अंसार सिद्दीकी, डॉ. आरिफा शबनम, इ. मनु बदायुनी, नवाजिश खान और डॉ. जुनैद अख्तर सहित कई नामचीन शायरों ने अपने शेर और ग़ज़लों से महफिल को सजाया।इस अवसर पर सभी ने राष्ट्रभक्ति भावना से ओत-प्रोत शेर और शायरी सुनाई गई और एकता पर बल दिया।