शामली। विकास भवन सभागार में आज विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान की अध्यक्षता में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान जनपद की 18 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत घोषित होने पर सम्मानित किया गया।
मुज़फ्फरनगर में एमडीए ने चलाया बुलडोजर, 23 बीघा ज़मीन पर कट रही कॉलोनी की ध्वस्त
कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा पांच टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरित की गई। साथ ही अंजुमन खिदमत, लायंस क्लब क्राउन शामली, इनर व्हील क्लब, आस्था नर्सिंग होम जैसी विभिन्न एनजीओ द्वारा भी टीबी रोगियों को गोद लिया गया और उनके लिए पोषण पोटली वितरण कराया गया।
जनपद शामली की 18 ग्राम पंचायतों को जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान और मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक कांधला: रसूलपुर, सल्फा, चढाव,ब्लॉक ऊन: तिसंग, ढिढाली, भमेडी शाहपुर, दथेडा, खेड़ा भाऊ, ताना,ब्लॉक थानाभवन: यारपुर,ब्लॉक कैराना: बिन्ड़ा, हिगोखेडी,ब्लॉक शामली: बहावडी, बरलाजट, आदमपुर इसके अलावा, हुरमजपुर, जगनपुर, गोहरपुर ग्राम पंचायतों को सिल्वर कलर की महात्मा गांधी प्रतिमा एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि टीबी मुक्त पंचायत का प्रमाण एक वर्ष के लिए वैध रहेगा और महात्मा गांधी की प्रतिमा ग्राम पंचायत सदन में रखी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में जनपद में 1,974 टीबी रोगी इलाज ले रहे हैं, जिन्हें निःशुल्क उपचार एवं निक्षय पोषण योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा, निक्षय मित्र अभियान के तहत टीबी मरीजों को गोद दिलाने और पोषण पोटली वितरण करने की प्रक्रिया जारी है।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अतुल बंसल ने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस हर वर्ष 24 मार्च को मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के कारण 29 मार्च को जिले में समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने सभी ग्राम प्रधानों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक स्क्रीनिंग कराई जाए। साथ ही, टीबी संभावित व्यक्तियों को आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर जांच कराई जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत संकल्प को सफल बनाने के लिए इस अभियान को मिशन मोड में संचालित करने के निर्देश दिए।