शामली। जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने आज विकासखंड शामली के प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ व प्राथमिक विद्यालय बनती खेड़ा, विकास क्षेत्र थानाभवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों की आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने कक्षा 3 के छात्रों से “खोया मोती” (रवींद्रनाथ टैगोर) कहानी पढ़वाई और लिखवाई। इसके अलावा, कक्षा 4 के छात्रों से अंग्रेजी की पुस्तक पढ़वाई, जिसे बच्चों ने ठीक से पढ़कर सुनाया।
इसके बाद, जिलाधिकारी ने विकासखंड थानाभवन के आदर्श प्राथमिक विद्यालय बनतीखेड़ा का भी निरीक्षण किया। यहां कक्षा 1 के बच्चों से हिंदी की पुस्तक पढ़वाई गई, लेकिन कुछ बच्चे ठीक से नहीं पढ़ सके। इस पर जिलाधिकारी ने शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही, कुछ बच्चे बिना ड्रेस के नजर आए, जिस पर जिलाधिकारी ने डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से विद्यार्थियों को ड्रेस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।