Saturday, April 5, 2025

सभापति की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत जांच समिति की हुई बैठक

सहारनपुर। सभापति दिनेश कुमार गोयल की अध्यक्षता एवं समिति के सदस्य विजय बहादुर पाठक, जितेन्द्र सिंह सैंगर, विधायक नकुड मुकेश चौधरी, जिलाधिकारी मनीष बंसल की उपस्थिति में सर्किट हाउस सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत जांच समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत जांच समिति द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
https://royalbulletin.in/painful-death-of-a-bike-rider-in-a-road-accident-in-muzaffarnagar-mother-and-daughter-were-returning-from-the-injured-wedding-ceremony/315698
     समिति ने विगत 03 वर्षों में जिले में कितने ट्रांसफार्मर लगाये, कितने घंटे विद्युत कटौती हुई, कितनी लाइन लॉस हुई, कितने घरेलू विद्युत उपभोक्तओं को बिजली बिल संशोधित किए गए, विद्युत फाल्ट की कितनी शिकायतें आयी, जिसमें से कितनी का निस्तारण किया गया और कितनी अवशेष है। आदि बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से जानकारियां प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।समिति ने समस्त संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत विभाग के सभी कार्यालयों में पब्लिक शिकायत से संबंधित रजिस्टर रखें जाएं ताकि शिकायतों के प्रति उत्तरदायित्व तय हो सके। आमजन की शिकायतों का निस्तारण सहज हो सके। सरकार की विद्युत संबंधी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। विद्युत अधिकारीगण सभी जनप्रतिनिधियों के फोन नंबर रखें। गलत मीटर रीडिंग लेने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करें। सभी सब डिविजन ऑफिस में एक फलैक्स के माध्यम से विद्युत भार बढाने की प्रक्रिया का उल्लेख किया जाए तथा इसका भी अधिकतम प्रचार-प्रसार किया जाए। बुकलेट में उपलब्ध डाटा में तिथि का उल्लेख अवश्य किया जाए। सभापति ने निर्देश दिए कि चीफ इंजीनियर संबंधित विद्युत अधिकारियों की बैठक निश्चित अंतराल के बाद करें तथा योजनाओं का रिव्यू भी करें। वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोत सूर्य ऊर्जा की खपत बढाने हेतु आमजन को प्रोत्साहित करें तथा सहारनपुर को सौलर एनर्जी में प्रथम स्थान दिलाने का प्रयास करें। उन्होने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले अधिकारी दस्तावेजों के साथ आएं। आमजन के प्रति मृदुल व्यवहार प्रदर्शित करें। समयबद्धता का पालन करें। ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं पर तत्काल संज्ञान लिया जाए। लाइन लॉस को न्यूनतम किया जाए।
https://royalbulletin.in/to-stop-floods-in-shukratirtha-of-muzaffarnagar-the-bank-will-be-built-on-the-banks-of-the-solani-river-to-get-rid-of-the-flood/315694
एक्सईन देवबन्द को निर्देश दिए कि विगत 03 माह में की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। समिति ने निर्देश दिए कि प्लान बनाते समय जनप्रतिनिधियों के अनुभवों का लाभ उठाया जाए तथा जिलाधिकारी को भी अवगत कराने के बाद शासन को भेजा जाए। उन्होने आपसी संवाद की महत्ता बनाए रखने के लिए कहा। सभापति द्वारा बैठक के उपरान्त विद्युत विभाग संबंधी आमजन की समस्याओं एवं शिकायतों का अनुश्रवण कर समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण के निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सभापति एवं समिति को आश्वस्त किया कि आपके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाएगा। आपके द्वारा दिये गये मार्गदर्शन से कार्यों को पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय गर्ग, जिलाध्यक्ष भाजपा महेन्द्र सैनी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, एसपी देहात सागर जैन, चीफ इंजीनियर राजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता विद्युत सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय