Thursday, April 24, 2025

शामली में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की, लापरवाही पर जताई नाराजगी

शामली। विकास भवन स्थित सभागार में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

मुजफ्फरनगर में बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले एक लड़की और 2 लड़के, शिवसेना ने मचा दिया बवाल

[irp cats=”24”]

जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने बैठक की शुरुआत में जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यों से संबंधित विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। इस दौरान सीडीओ ने एजेंडा बिंदुओं के अनुसार विभागीय योजनाओं की समीक्षा की और जिन योजनाओं में प्रगति असंतोषजनक पाई गई, उनमें सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

मुज़फ्फरनगर में कॉस्मेटिक व्यापारी के घर पर बदमाशों ने धावा बोला, 3 घंटे में हो गई 2 लूट

सीडीओ ने विशेष रूप से प्रसव केंद्रों की कार्यशीलता पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कई डिलीवरी प्वाइंट अब तक क्रियाशील नहीं हैं, जिससे प्रसव संबंधी सेवाएं बाधित हो रही हैं। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी डिलीवरी प्वाइंट्स को जल्द से जल्द सक्रिय किया जाए।

मुज़फ्फरनगर में किसान से दिनदहाड़े 2 लाख की रूपये लूट, बैंक से रुपये निकालकर जा रहे थे

टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जिला क्षय रोग अधिकारी को ‘पोषण पोटली’ योजना के तहत लाभार्थियों तक पर्याप्त मात्रा में पोषण सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी एमओआईसी (MOIC) से संपर्क कर योजना की उपलब्धता बढ़ाने को कहा गया।

नवीन उपकेंद्रों की स्थापना को लेकर सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उप जिलाधिकारियों से तत्काल संपर्क कर उपयुक्त भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि उपकेंद्रों की स्थापना समयबद्ध ढंग से हो सके।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार, सीएमएस डॉ. किशोर आहूजा, एसीएमओ अश्विनी शर्मा, डॉ. करण चौधरी (डीआईओ), डीपीओ आईसीडीएस, चिकित्सा अधीक्षकगण, डीपीएम आशुतोष कुमार, डीसीपीएम फहीम अहमद सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय