शामली (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में बिना किसी सरकारी स्वीकृति और टेंडर के चल रहे सड़क निर्माण कार्य को नगर पालिका अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया है। यह मामला शहर के रेलवे रोड स्थित सत्यनारायण मंदिर के पास की एक गली का है, जहां बीते दो दिनों से सड़क निर्माण का कार्य बिना किसी वैध प्रक्रिया के किया जा रहा था।
शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र
मौके की स्थिति के अनुसार, लगभग 80 मीटर लंबी एक पहले से बनी साफ-सुथरी और ठीक-ठाक आरसीसी सड़क पर दोबारा आरसीसी सड़क डाली जा रही थी। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर नगर पालिका की ओर से जांच की गई और यह पाया गया कि निर्माण कार्य के लिए कोई टेंडर जारी नहीं हुआ है।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
जब इस संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विनोद सोलंकी से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने “मैं आज बाहर हूं” कहकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद नगर पालिका के जूनियर इंजीनियर (JE) श्रीकांत राणा से बात की गई। उन्होंने बताया कि उक्त गली के सड़क निर्माण के लिए नगर पालिका से कोई टेंडर पास नहीं हुआ है और कार्य अवैध रूप से किया जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !
सूचना मिलते ही नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य को तुरंत रुकवाया गया। इसके बाद वहां काम कर रहे मजदूर और मिस्त्री काम अधूरा छोड़कर चले गए। फिलहाल नगर पालिका द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है कि बिना अनुमति और टेंडर के यह निर्माण कार्य किसकी जानकारी में किया जा रहा था।