Saturday, November 23, 2024

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा 45 फीसदी बढ़कर 1,218 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजों का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 45 फीसदी की उछाल के साथ 1,218 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में बैंक को 840 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में बीओएम का मुनाफा 45 फीसदी की बढ़त के साथ 1,218 करोड़ रुपये रहा है। जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 6,488 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 5,317 करोड़ रुपये थी। बैंक के निदेशक मंडल ने चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ में से 1.40 रुपये प्रति शेयर या 10 रुपये अंकित मूल्य का 14 फीसदी लाभांश की सिफारिश की है।

इसी तरह बैंक का ब्याज आय बढ़कर 5,467 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,495 करोड़ रुपये थी। वहीं, 31 मार्च 2024 तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम का 1.88 फीसदी हो गई, जो मार्च 2023 के अंत तक 2.47 फीसदी थी। इसके अलावा शुद्ध एनपीए भी 2024 के अंत में 0.25 फीसदी से घटकर अग्रिम का 0.20 फीसदी हो गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय