शामली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं व युवतियों संबंधित अपराधों के मामलों में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला पुलिस की एक टीम विभिन्न स्कूल कॉलेजो में पहुंची। जहां उन्होंने छात्राओं को महिलाओं व युवतियों से जुड़े अपराधों को लेकर छात्राओं को जागरूक किया और महिला हेल्पलाइन के नंबरों की जानकारी दी।
आजमगढ़ में सपा ‘नेताजी’ को दरोगा ने मार दिया सेल्यूट, एसएसपी ने कर दिया निलंबित
मंगलवार को थाना कोतवाली से महिला पुलिस की एक टीम मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शहर के वी वी इंटर कॉलेज, हिंदू कन्या इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों में पहुंची। जहां महिला एसआई टीनू चौधरी ने विद्यालय में मौजूद सभी छात्राओं से बातचीत की और उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया ।
न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की होगी व्यक्तिगत उपस्थिति, सुप्रीमकोर्ट कॉलेजियम आज करेगा बैठक
इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों द्वारा बालिकाओं को महिलाओं व युवतियों से जुड़े तमाम आपराधिक मामलों के संबंध में विशेष जानकारी देते हुए जागरूक किया और महिला हेल्पलाइन नंबर.1090,181,1076,102,108,1098,112,1930 व सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल शीतल, ट्विंकल आदि महिला पुलिसकर्मी मौजूद रही।