Tuesday, April 29, 2025

एनसीआर में बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर ठगी, युवती समेत चार गिरफ्तार

नोएडा। एनसीआर क्षेत्र में रहने वाले लोगों की लैप्स बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग में शामिल युवती समेत चार लोगों को थाना सेक्टर-24 व साईबर सैल नोएडा की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार ये लोग पीएनबी मेटलाइफ पॉलिसी धारक को अपना शिकार बनाते थे। आरोपी बीमा धारकों को मोटा डिस्काउंट देने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के 16 मोबाईल फोन व 3 बण्डल बीमा पॉलिसी के कागजात सहित अन्य सामान बरामद किया है।

मीडिया को साथ लेकर जनपद की तस्वीर बदलने का प्रयास करेंगे: डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा

 

[irp cats=”24”]

 

 

 

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर-24 व साईबर सैल नोएडा की संयुक्त टीम ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 11 के एफ-ब्लॉक से पंकज कुमार सिंह पुत्र दीपक सिंह निवासी जैतपुर दिल्ली उम्र 28 वर्ष, कुशाग्रा पांडे पुत्री कमलेश कुमार पांडे निवासी सेक्टर 34 नोएडा उम्र 24 वर्ष, राजपाल सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी जनपद धौलपुर राजस्थान उम्र 30 वर्ष, राहुल यादव पुत्र लक्ष्मी यादव निवासी दिल्ली उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 16 मोबाइल फोन, तीन बंडल बीमा पॉलिसियों के कागजात आदि बरामद किया है।

 

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत

 

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग बीमा पॉलिसियों की संपूर्ण जानकारी के कागजात गोपनीय रूप से प्राप्त कर बीमा पॉलिसी धारकों को फोन करते हैं, तथा लैप्स पॉलिसी को रिन्यू कराने के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकम ठग लेते हैं। ये लोग ग्राहकों द्वारा दी गई रकम को अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेते हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि एनसीआर में इस तरह के कई कॉल सेंटर चल रहे हैं।

 

 

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में सम्पत्ति विवाद में महिला की हत्या, जेठ से हाथापाई के दौरान चारा काटने की मशीन के पट्टे में आई

उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि इस प्रकार के अपराध को करने के लिये वे दूर-दराज के क्षेत्र महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडू आदि राज्यों के लोगों के साथ कॉल कर उन्हे झाँसे में लेकर पैसा अपने खुलवाये गये खातो में ट्रांसफर कराते थे और इस कार्य को करने के लिये अलग-अलग जगहों पर किराये पर स्पेस लेकर फर्जी कॉल सेन्टर चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस तरह के अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय