बागपत। खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने सोशल मीडिया में पोस्ट की, जिसमें उसने दिल टूटने की बात कही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाली प्रभारी विरेंद्र राणा ने बताया कि जिस युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है उसकी पहचान सुन्हैड़ा गांव में रहने वाले अंकुर के रूप में हुई है। युवक ने अपने दिल में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मरने से पहले उसने सोशल मीडिया में आखिरी पोस्ट की थी। इसमें युवक दिल टूटने की बात कह रहा है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आखिरकार युवक किस बात को लेकर इतना परेशान था कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है।