मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधु मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार के समक्ष सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने पर्चा भरा, उनके साथ में सपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी व जिलाध्यक्ष जिया चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
मीरापुर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने सुम्बुल राणा पर दांव खेला है। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट के साथ राणा नामांकन करने पहुंचीं।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधू को टिकट दिया है। सुम्बुल राणा बसपा नेता मुनकाद अली की बेटी हैं। लखनऊ में सपा से टिकट के लिए 25 दावेदारों ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव को अपना-अपना गणित समझाया था। पूर्व सांसद कादिर राणा अपने बेटे शाह मोहम्मद को लेकर टिकट दिलाने गए थे, लेकिन एन वक्त पर शाह मोहम्मद के बजाए उनकी पत्नी सुम्बुल राणा को टिकट मिला।
बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा से प्रत्याशी शाह नजर भी आज अपना नामांकन करने पहुंचे। उनके साथ लोकसभा चुनाव लड़ चुके दारा सिंह प्रजापति भी मौजूद रहे। दूसरी ओर गुरुवार को मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी शाहनजऱ ने नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि चुनाव की प्रक्रिया के तहत, नामांकन 25 अक्टूबर तक भरे जाएंगे, मतदान 13 नवंबर को होगा, और मतगणना 23 नवंबर को होगी। इस निर्वाचन क्षेत्र में 3,23,830 मतदाता हैं।