बुढ़ाना। पुलिस ने दो वर्षों से फरार चल रहे दस हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि 11 नवंबर 2०22 को सोमपाल सिहं राणा पुत्र खिलारी सिहं निवासी गांव निरपुडा थाना दोघट जनपद बागपत ने धोखाधडी से फर्जी बैनामा कर 2० लाख 2० हजार रुपये की जालसाजी और पैसे मांगे जाने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था।
उस समय दो आरोपितों को जेल भेज दिया गया था। विवेचना के दौरान रामकुमार का नाम प्रकाश में आया था। आरोपित रामकुमार पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम लपराना माजरा टपराना थाना झिझाना जिला शामली फरार चल रहा था।
आरोपित पर एसएसपी द्वारा 1० हजार के इनाम की भी घोषित किया गया था। बुढाना पुलिस व एसओजी टीम ने आरोपित रामकुमार को जोगिया खेडा पुल के पास से एक तमंचा समेत दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया।