लखनऊ। पुलिस जांच में संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी को क्लीनचिट मिल गई है। एसपी कानून व्यवस्था की जांच आख्या में यह पुष्टि हुई है कि सीओ अनुज चौधरी पर लगाए गए आरोपों के कोई साक्ष्य नहीं मिले।
शाहनवाज राणा के ख़िलाफ़ एक और नया मुक़दमा दर्ज, ज़मीन क़ब्ज़ाने का मामला, साला व नौकर भी हुए नामज़द
जानकारी के अनुसार, होली के दौरान दिए गए बयान को लेकर अनुज चौधरी पर विवाद खड़ा हुआ था, जिसे लेकर शिकायतकर्ता ने उनके खिलाफ आरोप लगाए थे। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में संभल जिले के अधिकारियों और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए। जांच में किसी भी प्रकार की अनियमितता या आरोपों के पक्ष में साक्ष्य नहीं पाए गए, जिसके बाद सीओ को क्लीनचिट दे दी गई है।
पुलिस की जांच रिपोर्ट के आधार पर अब यह साफ हो गया है कि सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ शिकायतकर्ता के आरोप निराधार थे। इस मामले की जांच को लेकर अब तक की कार्रवाई से अधिकारियों को कोई भी संदिग्धता नहीं मिली, जिससे सीओ की नीयत और कार्यशैली को लेकर कोई सवाल नहीं उठता।