सहारनपुर (गंगोह)। गांव मुबारिकपुर के युवक की गुडछप्पर स्थित एक खेत में ट्यूबवेल की होदी में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी बॉबी (21) पुत्र बालेश्वर गुड़छप्पर गांव के जंगल में एक खेत में मजदूरी करने गया था। बताया गया है कि बॉबी को मिर्गी के दौरे पड़ते थे।
मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई
खेत पर जाने के बाद उसे अपनी तबीयत खराब होने का आभास हुआ तो उसने परिजनों को फोन कर दिया। कुछ देर के बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो बॉबी ट्यूबवेल की हौदी में पड़ा मिला। उसे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसका मोबाइल हौदी के बाहर ही पड़ा मिला।
मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।