सहारनपुर (गागलहेडी)। दूध से भरी मैक्स गाड़ी ने भूसा ले जा रही भैंसा बुग्गी में टक्कर मार दी। हादसे में भैंसे की मौत हो गई, जबकि बुग्गी सवार दो मजदूर और मैक्स चालक घायल हो गए।
मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता का बेटा बना था फर्जी जीएसटी अफसर, पुलिस ने भेजा जेल
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कैलाशपुर निवासी राजू पुत्र अतर सिंह अपनी भैंसा बुग्गी से भूसा भरकर आ रहा था। जैसे ही वह कैलाशपुर में बैंक के सामने पहुंचा, तभी सड़क पार करते वक्त गागलहेडी की ओर से तेज गति से आ रही दूध से भरी मैक्स गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी।
मुजफ्फरनगर में वन स्टॉप सेंटर मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप, नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी
टक्कर इतनी भयंकर थी कि भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बुग्गी सवार मजदूर मांगेराम पुत्र आजादवीर, मुस्तकीम पुत्र बुंदू और मैक्स चालाक कुलदीप निवासी नागल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से भूसे से भरी बुग्गी को सड़क के बीच से हटवाया। पुलिस ने बताया की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।