सहारनपुर (बेहट)। बीते दो दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव दबकौरा के पास बंधन बैंक कर्मचारी मोहनलाल से हुई लूट का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 हजार रूपए बरामद किए हैं, जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल हो गया।
जाटों की घटती जनसंख्या व बढ़ते अपराध जाट बिरादरी को लेकर डूब जाएंगे-नरेश टिकैत
बता दें कि बीते दो दिन पूर्व गांव दबकौरा से किश्तों का कलेक्शन कर लौट रहे कस्बे की शाकंभरी धाम कॉलोनी स्थित बंधन बैंक शाखा के कर्मचारी मोहनलाल पुत्र जगमाल निवासी गांव माजरी थाना गंगोह से बाइक सवार दो बदमाशों ने 88 हजार दो सौ रूपए का कैश व टैबलेट लूट लिया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल लेकर एक बदमाश इकराम पुत्र अजीबुद्दीन निवासी गांव दबकौरा को कादरपुर गांव के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है।
मुज़फ्फरनगर में शादी से एक सप्ताह पहले युवक ने दे दी जान, युवती से हो गई थी अनबन
जबकि उसका एक साथी बिलाल मौके से बाइक पर बैठकर भाग निकला। पकड़े गए बदमाश इकराम के पास से पुलिस ने लूटे गए कैश में से 10 हजार रूपए बरामद किए हैं। पूछताछ में इकराम ने बताया कि लूट में उसके भाई का साला बिलाल भी शामिल था, जिस पर लूट के दर्जनों केस दर्ज है।