सहारनपुर (गागलहेड़ी)। सहारनपुर मार्ग पर कुम्हारहेड़ा गांव के पास रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। कैलाशपुर निवासी आशु उर्फ़ आस मोहम्मद (20) पुत्र अली शान सहारनपुर से बाइक पर आ रहा था।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-the-gaukashi-police-is-taking-lame-in-the-encounter-arrested-by-three-accused/317490
कुम्हारहेड़ा गांव के समीप पहुंचते ही उसकी बाइक गागलहेड़ी की ओर से आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस से टकरा गई। हादसे में आशु की मौके पर ही मौत हो गई। आशु ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करनी चाही, लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। आशु चार बहनों का इकलौता भाई तथा अविवाहित था। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।