Wednesday, April 16, 2025

सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर बोले अखिलेश यादव -ऐतिहासिक विषयों पर बात नहीं करनी चाहिए !

आज़मगढ़। जिले के गंभीरपुर में स्थित मोहम्मद मसूद इंटर कॉलेज मंगरावा में अब्दुल कलाम के पुत्र मोहम्मद शादिक की शादी के उपलक्ष्य में आयोजित दावत-ए-वलीमा में शिरकत करने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव महाराष्ट्र प्रान्त के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम आजमी के साथ पहुंचे।

यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले, गाज़ियाबाद-आगरा के पुलिस कमिश्नर, बुलंदशहर, मथुरा,बागपत,बाराबंकी के एसपी बदले

इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जिस प्रकार से पीडीए को समर्थन मिल रहा है और धीरे-धीरे सामाजिक न्याय के राज के स्थापना के लिए एकजुटता दिखाई दे रही है उससे लग रहा है कि आने वाले समय में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है ।

यूपी सरकार ने 6 DM समेत 16 IAS अफ़सरों का किया तबादला, मुजफ्फरनगर के सीडीओ भी बदले

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐतिहासिक विषयों पर बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रामजीलाल सुमन का बयान उन्होंने नहीं सुना है सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि ऐतिहासिक विषयों पर कुछ ना बोला जाए क्योंकि इतिहास में न जाने कैसी-कैसी बातें लिखी रहती हैं। उन्होंने कहा कि रामजीलाल सुमन के बयान के बाद से लोग इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं इसके लिए गूगल और चैट जीपीटी पर लगातार सर्च कर रहे हैं।

मुजफ्फरनगर के पूर्व और वर्तमान में आगरा के डीएम अरविंद मलप्पा के बंगारी है यूपी के सबसे अमीर IAS, करोड़ों की है सम्पत्ति

कहा कि अगर इतिहास समय अच्छा रास्ता ना दिखा सके पॉजिटिव ना बता सके, सकारात्मक ना बना सके तो इतिहास को इतिहास ही रहने दें, उस पर बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादियों को इतिहास पर चर्चा नहीं करनी चाहिए बल्कि समाजवादी पार्टी ने पॉजिटिव काम किया है उस पर चर्चा होनी चाहिए। नौकरी, आरक्षण, बेरोजगारी पर चर्चा करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें :  पटियाला : नशे के खिलाफ अभियान के तहत 484 केस दर्ज, 693 तस्कर गिरफ्तार

यूपी में चार डीएम कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, छानबीन में नहीं मिला काेई विस्फोटक

सपा मुखिया ने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति काफी खराब है। आजमगढ़ जिले में दलित युवक की कस्टोरियल डेथ हो गई। सबसे बड़ी बात है कि पुलिस की वजह से दलित युवक ने जान दे दी, हम लोगों ने उसके परिवार की मदद की है हम लोग न्याय के लिए लड़ते रहेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि आजमगढ़ से हमारा बेहद लगाव रहा है। आजमगढ़ को मैंने अपना माना है। जब जब कठिन परिस्थितियां और जब भी लोकतंत्र बचाने के लिए संविधान की जरूरत पड़ी तो यहां की जनता ने हमेशा साथ दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय