Wednesday, April 16, 2025

सिंभालका में हुए कातिलाना हमले के दो आरोपियों को दस-दस वर्ष का कारावास

कैराना। न्यायालय ने किशोर पर कातिलाना हमले के मामले में दोष सिद्ध पाए जाने पर दो आरोपियों को दस-दस वर्ष के कठोर कारावास व दस-दस हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

जिला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान एवं विशेष लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र मलिक ने बताया कि 2 जुलाई 2018 को गांव सिंभालका निवासी राजबीर सिंह ने शामली कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कराया था। उन्होंने बताया था कि उसका साला योगेंद्र निवासी ग्राम मुजाहिदपुर थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर पिछले पंद्रह वर्षों से परिवार सहित उनके गांव में रहता है।

2 जुलाई 2018 की शाम करीब 5:20 बजे उसके साले का लड़का प्रदीप जख्मी हालत में चिल्लाता हुआ, उसके पास आया और कहने लगा कि गांव के ही विक्रांत उर्फ विक्की व गौरव ने कहा-सुनी के बाद चाकू से हमला करके उसे घायल कर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के उपरांत आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

विवेचक ने साक्ष्य संकलन करने के साथ ही मामले की जांच करके आरोप-पत्र न्यायालय में दाखिल किया। अभियोजन पक्ष की ओर से सात गवाह न्यायालय के समक्ष पेश किये गए। यह मामला कैराना स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश(पॉक्सो विशेष) मुमताज अली के न्यायालय में विचाराधीन था।

शनिवार को विद्वान न्यायाधीश ने दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के तर्क-वितर्क सुनने एवं पत्रावलियों का अवलोकन करने के पश्चात आरोपी विक्रांत उर्फ विक्की व गौरव को धारा 307 आईपीसी के तहत दोषी करार देते हुए दस-दस वर्ष के कारावास व दस-दस हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई।

कोर्ट ने अर्थदंड अदा न करने पर दोनों दोषियों को छह-छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतने के आदेश दिए है। साथ ही, दोनों दोषियों द्वारा जेल में बिताई गई अवधि को सजा में समायोजित करने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें :  शामली में हनुमान प्रकटोत्सव पर भक्तिभाव से गूंजा हनुमान टीला, कलाकारों ने बांधा समा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय