Saturday, January 18, 2025

तहसील खतौली में स्वामित्व योजना के तहत बांटी 100 घरौनियां, खिले चेहरे

मुज़फ्फरनगर। आज तहसील खतौली में सभागार कक्ष में पीएम स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खतौली विधायक मा० मदन भैया मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का घरौनी वितरण कार्यक्रम को लेकर लाभार्थियों से की गई बातचीत का लाइव प्रसारण सुना गया। इसके बाद विधायक मा. मदन भैया, एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने 100 घरौनियों का वितरण किया। घरौनी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे और इस दौरान 200 जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल का भी वितरण किया गया।

 

हरेंद्र मलिक की संजीव बालियान के बारे में भविष्यवाणी हो रही सच, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल !

 

विधायक मा. मदन भैया ने कहा कि घरौनी के द्बारा अब गांव वालों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक मिल सकेगा। घनौनी मिलने पर ग्रामीण जमीन पर ऋण आदि भी ले सकते हैं। उनकी आवासीय संपत्ति का ब्योरा दर्ज होगा। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने पीएम स्वामित्व तहत बांटी जा रही घनौनियों और उससे माध्यम मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

मुज़फ्फरनगर में आईआईए व यूपी नेडा की बैठक में सौर ऊर्जा पर चर्चा, 600 किलोवाट सोलर प्लांट का हुआ शुभारम्भ

कार्यक्रम में रालोद प्रदेश महासचिव अजित राठी,भाजपा नगराध्यक्ष प्रवीण ठकराल, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, खंड विकास अधिकारी सुश्री विशाखा, नायब तहसीलदार अमित रस्तौगी, राजीव त्यागी, व समस्त तहसील स्टाफ मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!