लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बीती देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 12 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले कर दिये है, जिसमें राजस्व विभाग के सचिव प्रभु नारायण सिंह को यूपी का नया गन्ना आयुक्त बनाया गया है।
तबादला सूची के अनुसार श्रीमती वीना कुमारी मीना को प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप विभाग का प्रभार हटाकर प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग तथा आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद पर मूल रूप से तैनात करते हुए प्रमुख सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्ठाहार विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आलोक कुमार तृतीय को प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप विभाग का प्रभार सौंपा है। प्रभु नारायण सिंह को आयुक्त गन्ना उत्तर प्रदेश, नवीन कुमार जीएस विशेष सचिव राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रभारी राहत आयुक्त, बाल कृष्ण त्रिपाठी को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग बनाया गया है।
राहुल पांडे को विशेष सचिव चीनी उद्योग, गन्ना विकास विभाग, अपर आयुक्त गन्ना उत्तर प्रदेश, श्रीमती कृतिका ज्योत्सना को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम लखनऊ, ब्रजेश कुमार को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर व डा. विपिन कुमार मिश्रा को अपर आवास आयुक्त उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ बनाया गया है।