मेरठ। सीसीएसयू के कर्मचारी के 12वीं में पढ़ने वाले बेटे गगन की राली चौहान घेसुपुर मार्ग स्थित ट्यूबवेल पर संदिग्ध हालात में कनपटी पर गोली लगने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। यहां से एक दोस्त को हिरासत में ले लिया, जबकि दूसरा दोस्त भाग गया।
परिजनों ने दोनों दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने रात में ही शव का पोस्टमार्टम कराया।
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है। मृतक का एक दोस्त हिरासत में है, उससे पूछताछ की जा रही है।