लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लखनऊ के मेयर पद के लिए शाहीन बानो को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने लखनऊ के 30 पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची भी जारी की है।
बसपा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र गौतम की ओर से जारी सूची में अटल बिहारी बाजपेयी वार्ड से सुमन गौतम को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह शारदा नगर द्वितीय से अंजू गौतम, महाराजा बिजली पासी वार्ड से कमला कश्यप, सरोजिनी नगर वार्ड प्रथम से रन्नो देवी, खरिका वार्ड प्रथम से माया चौधरी, खरिका वार्ड द्वितीय से सरोज देवी को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसी प्रकार हिंदनगर वार्ड से दिलीप रावत, विद्यावती तृतीय से सावित्री देवी, विद्यावती प्रथम वार्ड से सोमलता, न्यू हैदर तृतीय वार्ड से अमित सिंह यादव, कल्याण सिंह वार्ड से सर्वेश कुमारी, न्यू हैदर द्वितीय वार्ड से पुत्ती लाल वर्मा, न्यू हैदर प्रथम वार्ड से कैसर जहां, जानकीपुरम प्रथम से कंचन मिश्रा पाठक, फैजुल्लागंज प्रथम से कीर्ति सिंह, इंदिरा प्रियदर्शिनी से रुचि राजपूत, बाबू जगजीवन राम वार्ड से कुलदीप वर्मा, मालवीय नगर वार्ड से विशाल कुमार काशी, अम्बेडकर नगर वार्ड से उर्मिला बौद्ध, लालजी टंडन वार्ड से आरती गौतम, शहीद भगत सिंह द्वितीय वार्ड से राजपाल रावत, शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड से अंजली मौर्या, चिनहट प्रथम से दुर्गेश प्रजापति, जानकीपुरम तृतीय से बाबूलाल पाल, चिनहट द्वितीय से शिव भारती, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड से रामविलास उर्फ रवि बाल्मीकि, खरगापुर सरसवां वार्ड से अमित गौतम और भरवारा मल्हौर मोल्हेराम गौतम को प्रत्याशी बनाया गया है।