Friday, May 9, 2025

संसद में पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे विपक्ष पर भड़के ओम बिड़ला!

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्षी सदस्यों को नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर आने पर कड़ी हिदायत दी। उन्होंने इसे सदन की गरिमा के खिलाफ बताया और सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बिरला ने विपक्षी सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा, “सदन मर्यादा और गरिमा से चलता है। मैं कुछ दिनों से देख रहा हूं कि सदस्यगण सदन की गरिमा को भंग कर रहे हैं और नियम-प्रक्रियाओं का पालन नहीं कर रहे हैं।”

उन्होंने सदन के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि “नियम संख्या 349 के तहत स्पष्ट लिखा है कि सदन की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए सदस्यों को किस प्रकार का आचरण करना चाहिए।”

अध्यक्ष बिरला ने साफ शब्दों में कहा कि “अगर आप टी-शर्ट पहनकर नारे लगाते हुए या नारे लिखकर सदन में आएंगे, तो सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी। चाहे कोई भी बड़ा नेता हो, अगर वह सदन की मर्यादा और परंपराओं का उल्लंघन करेगा, तो लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते उसे बरकरार रखने की जिम्मेदारी मेरी है।”

गौरतलब है कि हाल के दिनों में विपक्षी दलों के सदस्य सरकार के खिलाफ नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर सदन में प्रवेश कर रहे थे। इसे लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताई और स्पष्ट किया कि इस तरह की हरकतें सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं।

अध्यक्ष की इस सख्त चेतावनी के बाद सदन में कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया और विपक्षी सदस्य असहज नजर आए। हालांकि, बाद में सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से आगे बढ़ी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय