मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन द्वारा यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत कई अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गई हैै, जिन्हे जिला बदर किया गया है। ये यदि ज़िले में दिखते है तो इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि गौरव पुत्र रविन्द्र सिखरेडा मीरापुर, साहिल पुत्र शौकत हुसैनपुर बोपाडा मंसूरपुर, गौरव पुत्र सतपाल सोहजनी जानसठ, प्रवेज पुत्र जब्बार रियावली नंगला रतनपुरी, शौकीन पुत्र जब्बार रियावली नंगला रतनपुरी, सुरेशचन्द पुत्र हुकम सिंह मौ. हुसैनपुरा जानसठ, बालेन्द्र पुत्र रिषीपाल खानुपुर मंसूरपुर, आसमौहम्मद पुत्र बाबू मंसूरपुर मंसूरपुर, रविशंकर उर्फ बन्टी पुत्र चरणसिंह बडौदा बुढाना, चांदवीर पुत्र नरेन्द्र चिरौली नवादा भौराकंला, शहजाद पुत्र मेहरबान शिकारपुर भौराकंला, नाजिम पुत्र इस्लाम सिखेडा सिखेडा, रहीश मौहम्मद उर्फ छोटा पुत्र कल्लन सिखेडा को जिला बदर किया गया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि यदि उक्त व्यक्ति कानून का उल्लंघन करते हुए पाया गया, तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।