Thursday, April 24, 2025

शामली में SSP के निर्देश पर अलग-अलग थाना पुलिस ने 17 वांछितों को किया गिरफ्तार

शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा चलाये अभियान में अलग अलग थाना पुलिस द्वारा 17 वांछितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

मंगलवार को जनपद पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देश पर नगर निकाय निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए वांछितों व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र से 17 वांछित, वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

जिसमें कृष्णपाल निवासी कुडाना, पप्पू निवासी ग्राम खेडागदाई, धर्मपाल निवासी ग्राम मनटी हसनपुर, सुरेश निवासी ग्राम मनटी हसनपुर, इस्तकार निवासी मौहल्ला छत्ता थानाभवन, प्रदीप जोगी निवासी ग्राम रंगाना, इरफान निवासी ग्राम पावटीकलां, नीस निवासी ग्राम जिजौला, नवाब निवासी गढीरामकौर, वासिद निवासी मौहल्ला शेखजादगान, सोनू निवासी ग्राम हाथी करौदा,सुंदर निवासी ग्राम सनौली खुर्द थाना सनौली जिला पानीपत, अनिल कुमार निवासी मौहल्ला सुभाष पुरी गढ़ीपुख्ता, कमल निवासी ग्राम तितरवाड़ा, इसराईल निवासी मौहल्ला बेगमपुरा कैराना, महेन्द्र निवासी मौहल्ला रविदासपुरी गढीपुख्ता, राजकुमार निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय