सहारनपुर- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर थाना गागलहेड़ी पुलिस ने मुस्लिम से हिंदू बनकर हिंदू लड़की को 22 साल पहले भगाकर शादी करने के आरोपी युवक जुबेर उर्फ विजय पुंडीर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
चक्रवाती तूफान फेंगल: चेन्नई में करंट लगने से तीन लोगों की मौत
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि 16 जून 2022 को थाना गागलहेड़ी पुलिस ने जुबेर पुत्र नसीम निवासी चुडियाला थाना भगवानपुर हरिद्वार के खिलाफ हिंदू नाबालिग लड़की को अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। यह युवक पुलिस रिकार्ड में 22 साल से फरार चल रहा था।
मुजफ्फरनगर में जल निगम कार्यालय में हंगामा, बेटी की है शादी, ठेकेदार के नहीं हो रहे भुगतान !
थाना गागलहेड़ी पुलिस ने आज उसे थाना गागलहेड़ी के गांव रूणडाली से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक की इसी गांव में ससुराल है। शादी के बाद से ही वह हिंदू बनकर यहां अपनी ससुराल में ही रह रहा था। उसने अपना नाम जुबेर से बदलकर विजय पुंडीर रख लिया था और उसने इसी नाम से अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मेरिज प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड आदि बनवाए हुए थे।
मुज़फ्फरनगर में नगर पालिका की समिति क्यों नहीं हुई गठित, सांसद ने डीएम को लिखी चिट्ठी, पालिका में मचा हड़कंप
सहारनपुर पुलिस ने इस युवक की गिरफ्तारी पर 15 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। थाना गागलहेड़ी के एसएचओ धर्मेंद्र गौतम की अगुवाई में पुलिस टीम ने आज जुबेर उर्फ विजय पुंडीर को उसकी ससुराल जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने के लिए जा रही है।
मुजफ्फरनगर में गन्ना तौल केंद्रों पर एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने मारे छापे
पुलिस ने उसके पास से पहचान पत्र, आधार कार्ड, लाइसेंस, दो एटीएम कार्ड आदि बरामद किए हैं। युवक ने अपना मेरिज प्रमाण पत्र भी सौंपा है।दिलचस्प बात यह है कि पुलिस रिकार्ड में यह युवक अभी फरार चल रहा था जबकि वह कोतवाली से थोड़ी ही दूर स्थित गांव रूणाली ससुराल में ही रह रहा था। 22 साल में वह पिता भी बन चुका है और पुलिस ने 22 साल पूर्व दर्ज किए मुकदमें का कोई निस्तारण नहीं किया।