Wednesday, January 22, 2025

यूपी के 24 पीपीएस अफसरों का हुआ प्रमोशन, बन गए IPS, एक का लिफाफा हुआ बंद

लखनऊ -उत्तर प्रदेश के 24 पीपीएस अफसर का प्रमोशन हो गया है, जिन्हें आईपीएस बना दिया गया है।एक पीपीएस अफसर का लिफाफा बंद होने के कारण उनकी प्रोन्नति पर कोई फैसला नहीं हो पाया है।

जिन पीपीएस अफसर को प्रोन्नत किया गया है उनमें बजरंगबली, दिनेश यादव, समीर सौरभ, मोहम्मद इरफान अंसारी, अजय प्रताप, नेपाल सिंह, अनिल कुमार प्रथम, कमलेश बहादुर, राकेश कुमार सिंह, लाल भरत कुमार पाल, रश्मि रानी, अनिल कुमार यादव, संजय कुमार,

शैलेंद्र कुमार, लक्ष्मी निवास मिश्रा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, चिरंजीव नाथ सिंह, विश्वजीत श्रीवास्तव, मनोज कुमार अवस्थी, अमृता मिश्रा, रोहित मिश्रा, शिवराम यादव, अशोक कुमार और दीपेंद्र नाथ चौधरी शामिल हैं, जिन्हें आईपीएस बना दिया गया है।

क्रम – अधिकारी का नाम – बैच

  1. बजरंग बली – 1994
  2. दिनेश यादव – 1994
  3. समीर सौरभ – 1994
  4. मोहम्मद इरफान अंसारी – 1994
  5. अजय प्रताप – 1994
  6. नेपाल सिंह – 1994
  7. अनिल कुमार प्रथम – 1994
  8. कमलेश बहादुर – 1994
  9. राकेश कुमार सिंह – 1995
  10. लाल भरत कुमार पाल – 1995
  11. रश्मि रानी – 1995
  12. अनिल कुमार यादव – 1995
  13. संजय कुमार – 1995
  14. शैलेंद्र कुमार श्रीवाानन बैच – 1996
  15. लक्ष्मी निवास मिश्रा – 1996
  16. राजेश कुमार श्रीवास्तव – 1996
  17. चिरंजीव नाथ सिन्हा – 1996
  18. विश्वजीत श्रीवास्तव – 1996
  19. मनोज कुमार अवस्थी – 1996
  20. अमृता मिश्रा – 1996
  21. रोहित मिश्रा – 1996
  22. शिवराम यादव – 1996
  23. अशोक कुमार – 1996
  24. दीपेंद्र नाथ चौधरी – 1996

1993 बैच के पीपीएस अफसर संजय यादव का लिफाफा बंद होने के कारण उनके नाम पर विचार नहीं किया गया है।
गृह विभाग से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इन अफसरों को प्रांतीय पुलिस सेवा के अपर पुलिस अधीक्षक रैंक से भारतीय पुलिस सेवा में पुलिस अधीक्षक रैंक में प्रोन्नति दे दी जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!