नोएडा। नोएडा में सरफेस पार्किंग खत्म होने के बावजूद लोगों से अवैध रूप से धन उगाही करने वाले पार्किंग के तीन कर्मचारियों को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सेक्टर-104 में सरफेस पार्किंग में जबरन वसूली करने वाले तीन लोगों को नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता ने पकड़ पुलिस के हवाले किया है। आरोप है कि पार्किंग शुल्क न देने पर ये लोग वाहन चालकों के साथ अभद्रता भी करते थे।
नोएडा विकास प्राधिकरण (ट्रैफिक सेल) के अवर अभियंता नवीन कुमार ने बताया कि सेक्टर-104 में मुख्य मार्ग पर होने वाली पार्किंग इस समय निशुल्क चल रही है। पूर्व में यहां सरफेस पार्किंग संचालित थी, जिसमें वाहन खड़ा करने पर शुल्क लिया जाता था, लेकिन इस समय सरफेस पार्किंग फ्री चल रही थी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण को सूचना मिली थी कि सेक्टर-104 में मुख्य मार्ग पर कुछ लोग पार्किंग की अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं। मामला संज्ञान में आने पर सुपरवाइजर सुनील कुमार, चौकीदार राजाराम, निजर और बरेलाल के साथ मौके का निरीक्षण किया गया। इसमें मधुकांत, शैलेंद्र और राजु झा को अवैध रूप से वसूली करते हुए पकड़ा।
मौके पर वह वाहन चालकों से जबरन वसूली करने के साथ गाली-गलौज भी कर रहे थे। तीनों को मौके पर पकड़ने के साथ ही पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस को सौंप दिया गया। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि पुलिस ने तीनों को जबरन वसूली करने के आरोप में धारा 384 के तहत गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूरे शहर में सिर्फ सेक्टर-18 में इस समय सरफेस पार्किंग के लिए शुल्क वसूला जा रहा है। इसके अलावा कहीं भी सरफेस पार्किंग का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। नोएडा ट्रैफिक सेल के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि सेक्टर-18 के अलावा किसी भी स्थान पर अगर कोई पार्किंग शुल्क की वसूली करता है, तो उसके खिलाफ नोएडा प्राधिकरण और पुलिस में शिकायत करें।