Friday, September 20, 2024

त्योहारों के चलते देवबंद कोतवाली परिसर में हुई शांति समिति की बैठक,त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने का किया गया आग्रह 

देवबंद। त्योहारों के चलते देवबंद कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी लोगो से त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने का आग्रह किया गया।

इस दौरान रमजान, नवरात्रे और ईद पर दोनों समुदाय के लोगों से मिलजुलकर आपसी सौहार्द बनाने में सहयोग करने की अपील की गई। देवबंद थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता सीओ देवबंद रामकरण सिंह ने की और संचालन व्यापारी नेता विवेक तायल ने किया।
बैठक में आगामी त्योहारों के मद्देनजर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के साथ ग्राम चौकीदारों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाने की अपील की गई।
वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी को भी माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा। बैठक में देवबंद कोतवाली प्रभारी हृदय नारायण सिंह, व्यापारी नेता दीपकराज सिंघल, भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग, राजेश अनेजा, चौधरी ओमपाल सिंह, राम मोहन, सलीम कुरैशी, अंसार मसूदी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय