नोएडा। थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में रहने वाले प्रदीप कुमार झा के घर में वर्ष 2022 के दिसंबर माह में घुसकर तोड़फोड़ करने और तेजाब फेंकने के मामले में फरार चल रहे रितिक नामक आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि इसके पास से पुलिस ने सवा 4 किलो गांजा तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसके ऊपर पूर्व में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
[irp cats=”24”]
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने आकाश तथा सुनील को गिरफ्तार कर इनके पास से 252 पव्वा अवैध शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के ऊपर धारदार हथियार से हमला करने के आरोपी रंजीत को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।