सहारनपुर। सहारनपुर के शहर विधायक राजीव गुंबर ने विधानसभा में कॉलोनियों में विकास का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में सक्षम प्राधिकरण से बिना स्वीकृत कराए काफी कॉलोनी विकसित की गई है और उनमें पूरी तरह से आबादी बस चुकी है।
मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट, फ्लाईओवर व अंडरपास मांगे
ऐसी कॉलोनियों में नगर निगम के द्वारा सड़क, नाली, सीवर आदि सुविधाएं नहीं दी जा रही है। सक्षम प्राधिकरण के द्वारा विकसित कॉलोनियों में कीमत इतनी अधिक है, जिसमें आम आदमी के लिए मकान बनाना संभव नहीं हो पाता है। अब नगर निगम इन कॉलोनियों में सड़क, नाली, सीवर आदि की सुविधा देने से इनकार कर रहा है।
किसी भी नागरिक को मूलभूत सुविधाएं पाने का संवैधानिक अधिकार है, उसे इस अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। इसलिए जनहित में अनियमित कॉलोनियों में भी सड़क, पानी, बिजली आदि की सुविधा देना आवश्यक है।