Tuesday, December 24, 2024

मुज़फ्फरनगर पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, 3 शातिर गौकश घायल, 12 अभियुक्त गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर गौतस्करों को मुठभेड़ में लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। तीनों गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर नौ दूसरे गोतस्करों को गिरफतार किया है। इन गोतस्करों में पिता-पुत्र सहित एक ही परिवार के पांच गोतस्कर भी शामिल हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि शहर कोतवाली प्रभारी महावीर चौहान के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस की मिमलाना रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आत्मरक्षार्थ की, जवाबी फायरिंग में 3 शातिर गौकश अभियुक्तगण घायल सहित कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से 1 मोटरसाइकिल व 3 तमंचा मय 6 जिंदा व 4 खोखा कारतूस 315 बोर,03 रास गौवंश तथा गौकशी के उपकरण को बरामद किया। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि मिमलाना गाँव के जंगल में कुछ बदमाश गिरोह बनाकर गोकशी करने जा रहे हैं । इस सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल बदमाशों की घेराबन्दी कर बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गई, परन्तु बदमाशों पर चेेतावनी को कोई असर नहीं पड़ा तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची।

पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए बदमाशो की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें 3 अभियुक्त घायल हो गए । शहर कोतवाली पुलिस ने मौके से 3 घायल अभियुक्तों सहित कुल एक दर्जन को गिरफ्तार किया तथा 3 रास गोवंश को गोकशी होने से बचाया। गौतस्करों के कब्जे से 1 मोटरसाइकिल व 3 तमंचा मय 06 जिंदा व 4 खोखा कारतूस 315 बोर,03 रास गौवंश तथा गौकशी के उपकरण को आदि बरामद किया।

गिरफ्तार गौतस्करों ने पूछताछ में अपने नाम भूरा उर्फ शोएब पुत्र मौ0 सलीम उर्फ छोटा निवासी मिमलाना रोड न्याजुपुरा थाना कोतवाली नगर, हाल पता त्यागी कांटे के पास सुभाषनगर थाना नई मण्डी, मनव्वर उर्फ भोलू पुत्र युसूफ निवासी मिमलाना रोड न्याजुपुरा थाना कोतवाली नगर, हालज्ञपता त्यागी कांटे के पास सुभाषनगर थाना नई मण्डी, तहसीम पुत्र सलीम उर्फ छोटा निवासी मिमलाना रोड न्याजुपुरा थाना कोतवाली नगर हाल पता त्यागी कांटे के पास सुभाषनगर थाना नई मण्डी, नाजिम पुत्र सलीम उर्फ छोटा निवासी मिमलाना रोड न्याजुपुरा थाना कोतवाली नगर हाल पता त्यागी कांटे के पास सुभाष नगर थाना नई मण्डी, नबाव पुत्र फजला निवासी टंकी चौक खालापार थाना कोतवाली नगर, कलीम पुत्र महेरबान निवासी मन्दिर वाली गली लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, तनवीर पुत्र महेरबान निवासी मन्दिर वाली गली लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, गय्यूर पुत्र मासूक अली निवासी गाँव दीदाहेडी मदरसे के पास थाना कोतवाली नगर, हनीफ पुत्र अलीहसन उर्फ छोटा निवासी गाँव दीदाहेडी थाना कोतवाली नगर, शहजाद पुत्र शहीद निवासी अमरूद वाली गली लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, राशिद पुत्र अनीश निवासी शहीद चौक खालापार थाना कोतवाली नगर, इकराम पुत्र बन्दा निवासी मिमलाना रोड याकूब मेम्बर वाली गली थाना कोतवाली नगर बताया है।

 

गिरफ्तार गौतस्करों ने पूछताछ बताया गया कि हम सभी का एक गिरोह है, जिसमें हम मिलकर गौवंशीय पशुओं की गौकशी कर गौमांस बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते है। हमारे गिरोह में हम सभी का अपना अलग-अलग कार्य निर्धारित है।

 

गौकशी करने वाले ने बताया कि भूरा उर्फ शोएब पुत्र मौ0 सलीम उर्फ छोटा, मनव्वर उर्फ भोलू पुत्र युसूफ, तहसीम पुत्र सलीम उर्फ छोटा, नाजिम पुत्र सलीम उर्फ छोटा, नबाव पुत्र फजला मिलकर गौकशी करते है तथा गौमांश को बेचने के लिए अपने गिरोह के अन्य साथियों को उपलब्ध करा देते है। गोवंश बेचने वाले हनीफ पुत्र अली हसन उर्फ छोटा, गय्यूर पुत्र मासूक अली, तनवीर पुत्र मेहरबान, इकराम पुत्र बन्दा, कलीम पुत्र मेहरबान दूध की डेरी करते है तथा डेरी की आड में गौवंश को खरीदते है और गौवंश को गौकशी के लिए अपने साथियों तक जंगल में पहुचाते हैं, जहां उनके साथी गौवंश की गौकशी करते हैं। शहजाद पुत्र शहीद, राशिद पुत्र अनीश की मीट की दुकान हैं। शहजाद व राशिद अपने एक अन्य साथी राशिद पुत्र जमील निवासी खालापार के साथ मिलकर गौकशी के बाद प्राप्त गौमांश को अपनी मीट की दुकान की आड़ में आस पास के क्षेत्र में बेचते थे ।

 

थाना कोतवाली नगर पुलिस ने वांछित राशिद पुत्र जमील की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के लिए 10 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय