Monday, March 17, 2025

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर में रोजगार मेले का आयोजन, 300 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार का अवसर

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरनगर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल (राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने किया। अंत में मेजर अनिल सिंह एवं अन्य अतिथियों ने रोजगार मेले के सफल आयोजन पर संस्थान को बधाई दी।

मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक में फैसला- जुमे की नमाज दोपहर ढाई बजे पढ़ने को तैयार है मुस्लिम !

 

रोजगार मेले में 12 कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस ग्रुप, लावा इंटरनेशनल, सुजुकी मोटर्स आदि प्रमुख रहीं। विभिन्न कंपनियों ने आईटीआई पास छात्रों का चयन किया। इस अवसर पर करीब 300 अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर मिले।

 

मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल

कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के कौशल विकास और रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने आईटीआई संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया और छात्रों को तकनीकी शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

 

मुज़फ़्फ़रनगर में परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्र के साथ दबंग युवकों ने की मारपीट

इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य मुकेश चंद्र, जिला रोजगार अधिकारी अमित गुप्ता, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष दल सिंह वर्मा, सुजुकी मोटर्स के एचआर मैनेजर पंकज कुमार, रिलायंस ग्रुप के सीनियर एचआर अधिकारी संजय सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय