Tuesday, April 29, 2025

श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ में 318 छात्रों ने दी संस्कृत व अंग्रेजी की परीक्षा

गाजियाबाद। श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ को महर्षि संदीपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन की वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में संचालित श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ आज देश ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुका है। इसके चलते महर्षि संदीपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन की वार्षिक परीक्षा के लिए श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ को परीक्षा केंद्र बनाया है।

 

मुज़फ्फरनगर में बैंक कर्मियों ने ग्राहक से की अभद्रता, भाकियू ने दिया धरना, दो कर्मचारियों का होगा तबादला

[irp cats=”24”]

 

 

जिसमें देश के विभिन्न शहरों से परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए आए हैं। मंदिर के पीठाधीश्वर व श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के संरंक्षक व संस्थापक अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता व मार्गदर्शन में प्रथम सत्र में संस्कृत परीक्षा और दूसरी पाली में अंग्रेज़ी की परीक्षा हुई। हरियाणा, पंजाब, गढगंगा, संभल, मुज़फ़्फ़रनगर,दिल्ली, लोनी, शिमला, नोएडा और दुहाई आदि से आए 318 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। मौखिक परीक्षा केंद्र पर्यवेक्षक डॉ. अमृता कौर, केंद्र अध्यक्ष तोयराज उपाध्याय, सह केन्द्र अध्यक्ष विवेक गोयल की देख-रेख में  कक्ष प्रर्यवेक्षक अनिल पाढ़ी, नंद किशोर, लोकराज, अर्जुन आचार्य,  विशाल, सुमित पांडे व अजय दाधीच ने कराई।

 

 

मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन ने अफसरों के कसे पेंच, सफाई, जलापूर्ति और पथ प्रकाश पर जोर, सभासदों ने उठाया सफाईकर्मियों का मुद्दा

मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन ने अफसरों के कसे पेंच, सफाई, जलापूर्ति और पथ प्रकाश पर जोर, सभासदों ने उठाया सफाईकर्मियों का मुद्दा

 

 

शुक्लयजुर्वेद मध्यदिन शाखा की परीक्षा वेदमूर्ति नागेश शर्मा, विजय पाठक, कपिल शर्मा व श्यामशंकर ने कराई। वेद विद्यापीठ के आचार्य व विद्यार्थी भारत ही नहीं विश्व के तमाम देशों के बड़े मंदिरों में महंत, मुख्य पुजारी, पुजारी आदि बनकर सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति, परम्परा व शिक्षा का परचम फहरा रहे हैं। अयोध्या धाम के राम जन्म भूमि मंदिर में रामलला की सेवा दूधेश्वर वेद विद्यापीठ से शिक्षाप्राप्त करने वाले विद्यार्थी कर रहे हैं। शिक्षण संस्थानों व विश्वविद्यालयों में भी यहां के विद्यार्थी व आचार्य कार्यरत हैं, जो गाजियाबाद या उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश के लिए गौरव की बात है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय