मुजफ़्फरनगर। बुढाना कोतवाली क्षेत्र के बड़ौत रोड पर गन्ने के ओवरलोड टैक्टर ट्राले नें अनियंत्रित होकर चार कारें एवं 2 बाइके रौद दी। यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गन्ने से भरे ओवरलोड अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मिस्त्री की दुकान पर खड़ी कारें और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।
मुज़फ्फरनगर के हास्पिटल में डिलीवरी के दौरान जच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, अस्पताल सील
गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। दुकान पर काम कर रहे मिस्त्रियों ने भाग कर जान बचाई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची थाना बुढ़ाना पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्राले को पीछे हटाया और बचाव कार्य करते हुए राहत पहुंचाई।