नोएडा। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने देश के विभिन्न कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे हड़पने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बंदी बनाए गए बदमाश अब तक सैकड़ों बेरोजगार युवक-युवतियों को मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुके है।
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय राम बदन सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-63 पुलिस ने सतीश पुत्र फतेह बहादुर सिंह, आलोक पुत्र राजपाल, अभिषेक पुत्र लोकेंद्र, उमेश पुत्र तोहफा राम को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन, 10 डेस्कटॉप, आठ वॉकीटॉकी, 27 हजार रुपए नगद, 6 फर्जी दस्तावेज आदि बरामद किया है।
इनके खिलाफ सुनील नामक एक व्यक्ति ने 2 दिन पूर्व थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि इन्होंने नौकरी दिलवाने के नाम पर अपने जाल में फंसा कर उससे ठगी की है। जांच के दौरान पता चला है कि इन लोगों ने सैकड़ों बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों की ठगी की है।