Tuesday, March 25, 2025

यूपी में आराधना शुक्ला समेत 4 आईएएस हुए सेवानिवृत्त , दो अफसरों को सौंपी अतिरिक्त जिम्मेदारी

लखनऊ – उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे हैं। 4 वरिष्ठ आईएएस अफसरों के सेवानिवृत होने के बाद इन्हे ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

यूपी के पूर्व मुख्य सचिव और अध्यक्ष यूपीएसआरटीसी राजेंद्र तिवारी, अरविंद कुमार एसीएस इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, आराधना शुक्ला एसीएस आयुष, आईएएस शकुंतला गौतम आयुक्त श्रम 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गए है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त,अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण एवं परियोजना समन्वयक, डास्प मनोज कुमार सिंह को मौजूदा दायित्व के साथ अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसके अलावा श्रम एवं सेवायोजन विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय को सूबे के श्रमायुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय