Monday, March 31, 2025

पाकिस्तान से मोक्ष के लिए आए 400 अस्थि कलश पहुंचेंगे मेरठ, हरिद्वार में किए जाएंगे प्रवाहित

मेरठ। पाकिस्तान से मोक्ष के लिए आए 400 अस्थि कलश दिल्ली के बोध घाट से यात्रा के रूप में मेरठ लाए जाएंगे। मेरठ के मोदीपुरम में इन अस्थि कलशों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद ये हरिद्वार में गंगा के लिए ले जाएं जाएंगे जहां पर इनको प्रवाहित किया जाएगा।

 

मुज़फ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरूप ने गांधी कॉलोनी लिंक रोड का किया निरीक्षण, सफाई और पानी की निकासी न होने पर भड़की

 

पाकिस्तान से 400 हिंदुओं और सिखों की अस्थियों को गंगा में मोक्ष दिलाने की कामना से भारत लाया गया है। ये अस्थियां गंगा में प्रवाहित की जाएंगी। दिल्ली के बोध घाट से अस्थि कलश यात्रा हरिद्वार तक निकाली जाएगी। ये यात्रा 21 फरवरी को मेरठ में पहुंचेगी। मोदीपुरम के अक्षरधाम कॉलोनी में होने वाले कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी जाएगी।

 

मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत

पाकिस्तान में कराची के प्राचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत रामनाथ के साथ ही 70 लोगों की टीम दिल्ली पहुंची है। टीम मोदीपुरम के अक्षरधाम में आएगी। यहां होने वाले आयोजन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है।

मुज़फ्फरनगर में 72 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी परीक्षाएं, डीएम ने दिए निर्देश- नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी संपन्न

श्री देवोत्थान सेवा समिति से जुड़े अशोक माहेश्वरी ने बताया कि उनकी संस्था 194 देशों से हिंदुओं या सिखों की अस्थियां एकत्रित कर गंगा में प्रवाहित कराती है। इस बार पाकिस्तान के बलूचिस्तान, पश्तून और कराची में मारे गए लोगों की अस्थियां लाई गई हैं। प्रदेश अध्यक्ष वीशू माहेश्वरी ने बताया कि यात्रा संयोजक विजय शर्मा के नेतृत्व में एक टीम अटारी बार्डर से होते हुए अस्थि कलश लेकर दिल्ली बोध घाट पहुंची। यहां से अस्थि कलशों के साथ यात्रा 21 फरवरी को सुबह 10 बजे दिल्ली से हरिद्वार के लिए रवाना होगी।

 

 

 

इस आयोजन से जुड़े प्रवीन कुमार ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर श्रद्धांजलि सभा के लिए आमंत्रित किया गया है। अब तक 1,66,289 अस्थि कलशों का विसर्जन हरिद्वार के कनखल सती घाट पर किया जा चुका है। 22 फरवरी को दोपहर एक बजे सभी अस्थि कलशों का 100 किलो दूध की धारा के साथ विसर्जन कर उन्हें मोक्ष प्रदान कराया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय