Saturday, April 19, 2025

बिहार में ट्रक-ऑटो की टक्कर में 5 की मौत, कई घायल

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार को एक ट्रक और ऑटो की सीधी टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन से चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों मे दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, पकड़ी एफ सी आई गोदाम के पास हुई इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई।

मृतक के परिजन मोहम्मद जाबिर नदाफ ने बताया कि उसके बेटे इबरान की शादी थी। मंगलवार दिन में शादी हुई थी शाम को बारात लौटी थी। उसी शादी में शामिल होने के लिए उनकी बेटी के परिजन सोनबरसा थाना क्षेत्र के बसहिया गांव से हरपुरवा आए थे।

बुधवार को वे सभी ऑटो से अपने घर बसहिया जा रहे थे। इसी दौरान सीतामढ़ी की तरफ से आ रहा एक ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परचखे उड़ गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों मे दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटी है।

यह भी पढ़ें :  मधुबनी में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर तैयारी जोरों पर, ललन सिंह ने पप्पू यादव पर साधा निशाना
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय