खार्तूम। सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा, “भारी बारिश से 53 लोगों की मौत समेत कुल 208 लोगों को चोट आई हैं, जबकि, 9,777 परिवार इससे प्रभावित हुए हैं।”
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक सूडान के नौ राज्य भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं, जबकि 2,000 से अधिक घर पूरी तरह और 4,000 से अधिक घर आंशिक रूप से ध्वस्त हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को 25 रोगियों की पुष्टि की गई।
कसाला, खार्तूम और गीजिरा समेत तीन राज्यों से कुल 192 मामले सामने आए हैं। बता दें कि बाढ़, सूडान में एक वार्षिक घटना है, जो आम तौर पर जून और अक्टूबर के बीच होती है। पिछले तीन सालों में भारी बारिश के चलते सैकड़ों लोगों ने जान गंवाई है। भीषण बारिश ने बड़े पैमाने पर कृषि भूमि को भी नष्ट किया है।